Jhabuahulchul
रायपुरिया@राजेश राठौड़
देवउठनी एकादशी के दिन गांव में पहली शादी तुलसी मैया एवं भगवान शालिग्राम की संपन्न हुई स्थानीय राम मंदिर पर सुबह 11:00 बजे महिला मंडल द्वारा तुलसी मैया व भगवान शालिग्राम को वाने ने बिठाकर तेल चढाकर हल्दी की रस्म व मेहंदी की रस्म पुरी की गई उसके बाद मंडप बनाया गया शाम को तुलसी मैया व भगवान शालिग्राम का डीजे की धुन पर बनौला निकाला गया जिसमें महिलाएं शादी के गीत गाते हुए नाच गान करते हुए चल रही थी बग्घी में माता तुलसी एवं भगवान शालिग्राम को बिठाकर बनोला निकाला गया उसके बाद वापस मंदिर प्रांगण में पहुंचे वहां पर तुलसी मैया व भगवान शालिग्राम की शादी पंडित रघुनंदन बैरागी द्वारा संपन्न करवाई गई भगवान की शादी में गांव की सभी महिलाएं उपस्थित रही। महिलाएं माता तुलसी को लिए नाच रही थी जैसे की अपने घर पर ही किसी सदस्य की शादी है उसी तरह से यह आयोजन किया गया।