#Jhabuahulchul
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रविवार को रायपुरिया गांव में बाल पथ संचलन का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय बच्चों ने अद्वितीय अनुशासन और उत्साह का प्रदर्शन किया। संचलन की शुरुआत राम मंदिर से की गई, जिसमें कई छोटे-छोटे बालक संघ गणवेश में सजे हुए और हाथों में दंड लिए हुए घोष ध्वनि के साथ पंक्तिबद्ध होकर चल रहे थे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने शारीरिक और मानसिक दृढ़ता का अद्भुत प्रदर्शन किया, जो ग्रामीणों के लिए एक प्रेरणादायक दृश्य बना।
इस आयोजन की शुरुआत बौद्धिक सत्र से हुई, जिसे जिला समरसता प्रमुख रवि जी भारती ने संबोधित किया। अपने विचार रखते हुए उन्होंने बच्चों के जीवन में अनुशासन और एकता के महत्व पर जोर दिया और पथ संचलन जैसे आयोजनों को राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर खंड संघ चालक भारत सिंह सिसौदिया और खंड कार्यवाह विक्रम जी अरड़ भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों को प्रेरणादायक संदेश दिया।
संचलन राम मंदिर से रविदास मंदिर, मेन रोड और तलावपाड़ा होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में जाकर संपन्न हुआ। गांव के मुख्य मार्गों पर स्थानीय निवासियों ने पुष्प वर्षा कर बाल पथ संचलन का स्वागत किया और बच्चों के उत्साह को सराहा।
गांव के निवासियों ने इस आयोजन को लेकर बहुत उत्साह दिखाया और बच्चों के अनुशासन और संगठित स्वरूप की सराहना की।