#Jhabuahulchul
रायपुरिया@राजेश राठौड़
अंचल मे भी महिलाएं अखंड सौभाग्य की कामना के साथ महिलाएं कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत करती हैं। पंचांग के अनुसार, करवा चौथ का व्रत आज 20 अक्टूबर रविवार को किया जाएगा। इस बार यह व्रत विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि पांच शुभ योग बन रहे हैं। करवा चौथ की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस दिन सुहागिन महिलाओं अपनी पति की लंबी उम्र के लिए कठिन व्रत रखती हैं। दिनभर उपवास रखने के बाद शाम को चंद्रमा के दर्शन किए जाते हैं। छलनी में पति का चेहरा देखा जाता है। पूरा परिवार मिलकर चंद्रमा की पूजा करता है और फिर व्रत खोला जाता है।
बाजार में एक दिन पहले से खरीदी शुरू हुई…
करवा चौथ व्रत को लेकर एक दिन पूर्व बाजारों में रौनक रही। कपड़े, आभूषण और ब्यूटी पार्लरों पर महिलाओं की खासी भीड़ देखी गई। करवा चौथ पर्व को लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ गई हैं। करवा चौथ की तैयारी को लेकर महिलाएं कोई कसर नहीं छोडऩा चाहतीं। यही कारण है कि महिलाएं अभी से खरीददारी में जुट गई हैं। मेहंदी लगाने वालों व ब्यूटी पालर्स पर एडवांस बुकिंग हो चुकी थी। सबसे अधिक ग्राहकी कपड़ा बाजार और आभूषण बाजार में देखी गई । बाजार में जिस तरह से भीड़भाड़ दिखाई दी, उससे अनुमान है व्यापार अच्छा रहा खरीददारों की भीड़ सबसे अधिक साड़ियों की दुकानों पर नजर आइ ज्यादातर महिलाएं करवाचौथ के लिए नई डिजाइन की साड़ियां तलाश रही हैं। इसके अलावा आभूषण विक्रेताओं की दुकानों पर ग्राहकी देखी गई सोने और चांदी के जेवर खरीदने में ग्राहक काफी समय लगाता है क्योंकि कीमतें अधिक होने के कारण एक बार पैसा लगाने से पहले कई बार अच्छी तरह से सोचकर ही जेवर खरीदने की मंशा ग्राहक की रहती है। करवा चौथ व्रत को लेकर महिलाएं काफी उत्साहित गांव की संगीत राठौड़ ने बताया यह वृत काफी कठिन होता है पूरा दिन निर्जला रहना पड़ता है ,वही हाथ थेला गाड़ी में प्रजापत समाज के लोग गली मोहल्ले में करवा व छलनी ले लो की आवाज दे रहे है बाजारों में करवा छलनी एवं पूजन सामग्री बिक्री हो रही है।