कल रविवार को ओंकारेश्वर मंदिर सारंगी से कोटेश्वर धाम(कोद ) के लिए कावड़ यात्रा निकलेगी,,,यात्रा की सभी तैयारियां पूर्ण।
#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दिनांक 11 अगस्त रविवार को सारंगी मित्र मंडल की ओर से सार्वजनिक तीसरी कावड़ यात्रा ओंकारेश्वर महादेव मंदिर से कल सुबह 7 बजे निकाली जावेगी जिसकी सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं सभी कावड़ यात्री ओंकारेश्वर महादेव का पूजन कर मंदिर प्रांगण स्थित कुंड से जल भरकर अपनी यात्रा प्रारंभ करेंगे यात्रा मार्ग सारंगी, डाबडी फाटा, मोहनपुरा फाटा, कसारबर्डी, माही नदी, भेसोला फाटा, गुंदी खेड़ा, शंकरपूरा, भरतगढ़ होते हुए कोटेश्वर धाम पहुंचेंगे वहां पहुंचकर सभी कावड़ यात्री शिव भगवान का जलाभिषेक कर भगवान महादेव के दर्शन करेंगे। सभी कावड़ यात्रियों के लिए पूरे रास्ते पर चाय,नास्ते की व्यवस्था की गई व कोटेश्वर धाम पर भोजन प्रसादी की व्यवस्था रहेगी। सारंगी मित्र मंडल के सभी सदस्यों ने नगर वासियों से भावपूर्ण निवेदन किया है कि इस कावड़ यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु सामिल हो कर इस यात्रा को सफल बनाकर धर्म लाभ लेवे।