अलीराजपुरझाबुआ

जिला प्रेस क्लब के पत्रकार समागम और सम्मान समारोह सम्पन्न,,,मीडिया अपनी भूमिका सशक्त तरीके से निभाती है तो जनता स्वतः ही देखती है:- नागरसिंह चौहान।

#Jhabuahulchul 

अलीराजपुर@डेस्क न्यूज 

अलीराजपुर में जिला प्रेस क्लब के द्वारा पत्रकार समागम एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अलीराजपुर जिला मुख्यालय सहित झाबुआ, बड़वानी, धार, इंदौर सहित गुजरात राज्य के सैकड़ो पत्रकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान, जिला पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी, जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदोरिया, इंदौर रेड न्यूज़ हेड प्रियंका पांडे अतिथि के रूप में शामिल हुए। पत्रकार समागम स्वागत समारोह में अतिथियो द्वारा चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति पर पुष्पमाला एवं पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया। उसके पश्चात सभी अतिथियों का जिला प्रेस क्लब के पदाधिकारी बारी बारी से पुष्पमाला पहनकर स्वागत किया गया। स्वागत गीत ब्रह्माकुमार अर्जुन ने गाया। उसके पश्चात जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष यतेंद्रसिंह सोलंकी ने स्वागत भाषण दिया उसमें प्रेस क्लब की गतिविधियों के बारे में अतिथियों को जानकारी दी गई।

मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री नागरसिंह जी चौहान ने अपने उद्बोधन में कहां की जब मीडिया कर्मी अपनी भूमिका सशक्त तरीके से निभाते हैं तो जनता उसे स्वतः ही देखती है। मीडिया कर्मी आम जनता की परेशानी और सरकार द्वारा किए गए कार्यों को जनता के हित में प्रसारित करना चाहिए। उसका परिणाम यह होता है कि यदि कहीं कार्यों में विसंगति हो तो शासन प्रशासन के संज्ञान में आती है और उस पर त्वरित कार्यवाही की जाती है। उक्त विचार मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने जिला प्रेस क्लब द्वारा आयोजित पत्रकार समागम और सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।

शासन जब नई योजना या अपनी किसी भी योजना का आरंभ करता है तो उसमें मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है, क्योंकि मीडिया ही वह माध्यम है जो योजनाओं को प्रचार प्रसार कर जन-जन तक पहुंचाता है अपितु उसके लाभ भी आम लोगों तक पहुंचा कर सरकार को परोक्ष रूप से मदद करता है।

मंत्री नागर सिंह चौहान ने इस दौरान जिले के पहाड़ी और नर्मदा किनारे क्षेत्र की प्रशंसा करते हुए कहा है कि जल और जंगल का आदिवासियों में लगाव होने के कारण जिले में हरियाली बहुत फैली हुई है, जो लोगों का आकर्षण का केंद्र बनती है। मुझे लगता है कि नर्मदा किनारे और जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जितनी हरियाली क्षेत्र में है उतनी हरियाली शायद ही प्रदेश में कहीं हो।

इस दौरान मंत्री चौहान ने पंडाल में उपस्थित पत्रकारों से आव्हान करते हुए कहा है कि इस जिले का बेहतर विकास हम कैसे कर सकते हैं, आपके मन में कोई योजना हो कोई सुझाव हो तो जरूर उससे मुझे अवगत करावे वैसे मेरा भी यह मानना है कि इस जिलों को विकास का पर्याय बनाने का लक्ष्य लेकर में चल रहा हूं,और धीरे-धीरे में उसे लक्ष्य तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा। आगामी दिनों में मेरा स्वयं का और क्षेत्रीय सांसद अनीता चौहान का प्रयास है कि वह संसदीय क्षेत्र आलीराजपुर झाबुआ में एक मेडिकल कॉलेज की मांग पूरी हो।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक का राजेश व्यास ने कहा कि शुरुआती मीडिया और वर्तमान मीडिया के स्वरूप में काफी अंतर आया है। जो समय-समय के साथ बदलता रहा है आरंभ में प्रिंट मीडिया का अपना प्रभावशाली अस्तित्व था। लेकिन धीरे-धीरे प्रिंट मीडिया के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और वर्तमान में यूट्यूब ने मीडिया कार्य क्षेत्र में अपने सार्थक भूमिका निभाकर अपनी उपयोगिता सिद्ध की है।

वर्तमान में मीडिया की उपयोगिता काफी बेहतर हुई है मीडिया के जागरूकता होने के चलते में मैं आग्रह करता हूं कि जनता की जो मुद्दे हैं उसे आपके माध्यम से हम बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी ने कहां की पत्रकारों को समागम इस तरह से होना चाहिए जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों में पत्रकारों की शैली विकसित होती है और वह अपनी अच्छी देखने के माध्यम से वे क्षेत्र की समस्याओं के साथ अच्छे कार्यों को मीडिया के माध्यम से जनता तक लाने का प्रयास करेंगे।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आए रेड लाइन टीवी की न्यूज़ हेड प्रियंका पांडे ने पत्रकारों समागम सम्मान में पत्रकारों को नसीहत देते हुए कहा कि डॉक्टरों की समस्या आने पर सभी डॉक्टर एक हो जाते हैं वकीलों की समस्या आने पर वकील लोग एक हो जाते हैं शिक्षकों की समस्या होने पर शिक्षक लोग भी एक हो जाते हैं और दूसरे साथी कर्मचारी भी एक हो जाते हैं…. पत्रकार कभी एक क्यों नही होते है लेकिन पत्रकार कभी एक नहीं हो सकते इसीलिए पत्रकारों को चिंतन करते हुए अपनी एकता को बनाए रखने के लिए विचार निश्चित रूप से करना चाहिए।

कार्यक्रम को भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष मकू परवल ने संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों की धार हमेशा से तेज रही है और इस तेज धार के माध्यम से है वह आम जनता का सहयोगी होने के साथ ही वह शासन प्रशासन का दर्पण बना रहता है।

कार्यक्रम को जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने संबोधित करते हुए कहा है कि वर्तमान दौर में पत्रकारिता करना बहुत चुनौती पूर्ण हो गया है इससे में आप लोग अच्छी पत्रकारिता कर रहे हो इसलिए आप सभी सम्मान के पात्र है।।

कार्यक्रम में हुआ सम्मान….!

पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकार गोपाल मिलाना, चंद्रभान सिंह भदोरिया झाबुआ से हरीश यादव पेटलावद मुकेश सिसोदिया झाबुआ से निकलेश डामोर, जोबट से राजेश जैन, मनीष वाणी, छोटा उदयपुर गुजरात से माजीद खान, बड़वानी से महेश कुमरावत, बाग से मदन काबरा,अलीराजपुर से दीपक दीक्षित,समाजिक सरोकार में प्रसिद्ध फोटोग्राफर और इतिहासकार अनिल तंवर,पँचमुखी हनुमान ।मंदिर के पुजारी श्रीमंत घनश्यामदास महाराज,पर्यावरण प्रेमी संतोष थेपड़िया, रक्त दूत पश्चिम निमाड़ के कादूसिंह डुडवे,उभरती महिला क्रिकेटर रिद्धि मूर्ति,पुलिस सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर पुलिस उप निरीक्षक मनीष कुमार को अतिथियों ने सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम में जिले से एवं अन्य जैसे गुजरात छोटा उदयपुर बड़वानी धार बाग कुक्षी जोबट नानपुर आलीराजपुर से पधारे समस्त पत्रकारों ने इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!