Uncategorizedझाबुआ
कावड़ यात्रा करवड़ से ( बेकल्दा ) भीम कुंड भोले के भक्त कावड़ लेकर पैदल पहुंच कर गंगा जल से करेंगे शिवजी का अभिषेक,,शिव शंभू के जयकारों से नगर हो गया शिव मय।

#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
सावन माह में भोले के भक्त भोले शंभू को मनाने में लगे हुवे है बोल बम के जयकारों के साथ कावड़ यात्री करवड से पैदल चलकर सारंगी खेड़ापति हनुमान जी मंदिर पर पहूचे यहां पर सभी कावड़ यात्रियो का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया सभी कावड़ यात्रियों ने खेड़ापति हनुमान जी के दर्शन किए सभी कावड़ यात्रियों का सौरभ रमेश चंद सोनी एवं नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। सोनी परिवार की ओर से स्वल्पाहार में साबूदाने की खिचड़ी एवं चाय पिलाकर स्वागत किया। पुनः खेड़ापति हनुमान जी के दर्शन कर बोल बम के जयकारों के साथ बेकल्दा भीमकुंड की ओर प्रस्थान किया कावड़ यात्रा में महिला, पुरुष ,बच्चे बड़े ही उत्साह के साथ पैदल चल रहे थे।





