पेटलावद
श्री देवडा को मिला संभागीय अध्यक्ष का दायित्व…

#Jhabuahulchul
पेटलावद@ओपी मालवीय
विपणन सहकारी समिति कर्मचारी प्रदेश संगठन म. प्र. द्वारा शुक्रवार को संभागीय अध्यक्षों की घोषणा की है। इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश श्रीवास्तव की सहमति से विपणन सहकारी समिति कर्मचारी प्रदेश संगठन म.प्र. के इंदौर संभाग के संभागीय अध्यक्ष पद पर पेटलावद मार्केटिंग सोसायटी के सेल्समैन ठा. गजराजसिंह देवड़ा को संभागीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया है, जो पेटलावद के लिए गौरव की बात है। इसके पहले भी पहले भी विपणन सरकारी संस्था पेटलावद को प्रदेश स्तर पर सम्मान मिल चुका है। इस अवसर पर इष्ट मित्रों एवं शुभचिंतकों ने श्री देवड़ा को बधाई दी।



