खवासा
खवासा पुलिस को बड़ी सफलता, 8 वर्षों से फरार 10 हजार का स्थाई वारंटी गिरफ्तार….

#Jhabuahulchul
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया/आयुष पाटीदार
खवासा पुलिस चौकी ने एक बड़ी और सराहनीय कार्रवाई करते हुए करीब 8 वर्षों से फरार चल रहे 10 हजार रुपये के स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी रमेश पिता गोबरिया सिंगाड़, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम मकोडिया के विरुद्ध अपराध क्रमांक 126/2018 अंतर्गत धारा 354, 223 एवं 506 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज था। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी।
लगातार की जा रही तलाश और सटीक सूचना के आधार पर खवासा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इस सराहनीय कार्रवाई में खवासा चौकी प्रभारी नरेश निनामा के नेतृत्व में पुलिसकर्मी शेरसिंह रावत, दिनेश गामड़, मदनलाल मईड़ा एवं राहुल रावत का विशेष योगदान रहा।




