झकनावदा नगर में 18 जनवरी 2026 को होगा भव्य हिन्दू सम्मेलन, संत महात्माओं का मिलेगा सान्निध्य…

#Jhabuahulchul
झकनावदा@नारायण राठौड़
झकनावदा मे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर झकनावदा नगर में 18 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले भव्य हिंदू सम्मेलन को लेकर नगर वासियों में जोश और उत्साह का माहौल शीर्ष पर है।
इस भव्य हिन्दू सम्मेलन में सनातन धर्म के संत महात्माओं की गरिमामय उपस्थिति से चार चांद लगेंगे
इस हिन्दू सम्मेलन में सनातन धर्म की विभूति श्रृंगेश्वर धाम के गादीपति परम पूज्य गुरुदेव महंत श्री रामेश्वरगिरी जी महाराज और पीपलखुंटा के पूज्य गुरुदेव महंत श्री दयारामदास जी महाराज के आशीर्वचनों का लाभ भी सर्व हिन्दू समाज को मिलेगा
18 जनवरी रविवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसको लेकर नगर में व्यापक रूप से तैयारियां की गई है इस आयोजन में सर्व हिन्दू समाज के लोग बड़ी संख्या में सहभागिता करेंगे। इस हिन्दू सम्मेलन का उद्देश्य हिंदू समाज की एकता, सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करना है।
हिंदू सम्मेलन को लेकर नगर में उत्साह का माहौल
18 जनवरी 2026 को होने वाले भव्य हिन्दू सम्मेलन को लेकर समस्त सामाजिक संगठन द्वारा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में 10 से 12 गांवों में जाकर टोलिया बनाकर घर घर पहुंच कर हिंदू संगम की जानकारियां दी जा रही ओर इस भव्य हिन्दू सम्मेलन में शामिल होने के लिए सर्व हिन्दू समाज को आह्वान किया जा रहा है ।
सर्व हिन्दू समाज में काफी उत्साह का माहौल है कई दिनों से नगर में संध्या फेरी निकाल कर,मोबाइल स्टेट्स के माध्यम से प्रचार प्रसार, नगर में घर घर जा कर निमंत्रण दिया जा रहा है। इस आयोजन के समापन पर महाभोज का आयोजन रखा गया जिसे नगर 84 (चौरासी) का नाम दिया गया है समरसता भाव के साथ एक संगत एक पंगत हिंदू हिंदू भाई भाई के तहत हिंदू सम्मेलन संपन्न होगा।




