झाबुआ जिले के रायपुरिया से विश्व मंगल धाम तारखेड़ी के लिए रवाना हुई भव्य पदयात्रा, जयकारों से गूंजा क्षेत्र…!

#Jhabuahulchul
रायपुरिया@राजेश राठौड़
झाबुआ जिले के रायपुरिया क्षेत्र में शनिवार की सुबह भक्ति, श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। नववर्ष 2026 के दूसरे सप्ताह में रायपुरिया से प्रसिद्ध विश्व मंगल धाम तारखेड़ी के लिए सैकड़ों श्रद्धालुओं की भव्य पदयात्रा का शुभारंभ हुआ। इस पदयात्रा में पुरुष, महिलाएं, युवा और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए और बाबा के प्रति अपनी गहरी आस्था का परिचय दिया।
पदयात्रा का शुभारंभ स्थानीय राम मंदिर प्रांगण से हुआ, जहां सुबह से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। मंदिर परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद पदयात्रा रवाना की गई। गांव को उत्सव की तरह सजाया गया था। जगह-जगह केसरिया और भगवा ध्वज लहरा रहे थे, वहीं रास्ते भर “जय बाबा विश्व मंगल धाम” के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा।
करीब 15 किलोमीटर की इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य गांव, क्षेत्र और परिवारों की खुशहाली, सुख-समृद्धि और शांति की कामना करना है। डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों और भजनों ने यात्रा के माहौल को और भी ऊर्जावान बना दिया। श्रद्धालु भजनों पर झूमते-गाते हुए अनुशासन के साथ आगे बढ़ते रहे।
उल्लेखनीय है कि यह पदयात्रा लगातार चौथे वर्ष आयोजित की जा रही है, जो अब रायपुरिया क्षेत्र में एक धार्मिक परंपरा का रूप ले चुकी है। विश्व मंगल धाम तारखेड़ी की महिमा क्षेत्र में व्यापक रूप से प्रसिद्ध है। मान्यता है कि यहां सच्चे मन से की गई प्रार्थनाएं पूर्ण होती हैं। यही कारण है कि हर मंगलवार को यहां स्थानीय ही नहीं, बल्कि दूर-दराज के क्षेत्रों से भी हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
ठिठुरती सुबह और ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। पदयात्रा में शामिल भक्तों का कहना था कि बाबा की कृपा से ही उन्हें यह अवसर मिला है और वे हर वर्ष इसी तरह पदयात्रा में शामिल होकर बाबा का आशीर्वाद लेते रहेंगे।
भक्ति, अनुशासन और सामाजिक एकता का संदेश देती यह पदयात्रा पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही और धार्मिक आस्था की एक सशक्त मिसाल के रूप में सामने आई।




