परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन काशीगरी जी महाराज की 23 वी पुण्यतिथि पर उमड़ेगा आस्था का जनसैलाब, दो दिवसीय कार्यक्रम 7 जनवरी , 8 जनवरी 2026 को श्रृंगेश्वर धाम पर होंगे अनेक आयोजन..!

#Jhabuahulchul
झकनावदा@नारायण राठौड़
झाबुआ जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री श्रृंगेश्वर धाम पर दो दिवसीय 7 जनवरी ओर 8 जनवरी को परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन काशीगरी जी महाराज की 23 वी पुण्यतिथि पर राजस्थान, गुजरात महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश सहित अनेक राज्य के भक्त ,अनुयायियों द्वारा मां माही नदी में आस्था ,श्रद्धा और विश्वास की डुबकी लगाने के साथ भक्ति मय माहौल में पूज्य गुरुदेव की तेईस वीं पुण्यतिथि बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी।
पुण्यतिथि के सुअवसर पर श्रृंगेश्वर धाम गुरु भक्त मंडल द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम में 7 जनवरी को रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा गया है।

8 जनवरी को प्रातः 8 बजे से श्री गणेश पूजन स्थापना, रुद्राभिषेक के साथ पूर्णाहूति होने के बाद महाआरती उतारी जाएगी। तत्पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।
मधु कन्या नदी और माही नदी के संगम स्थल पर सुकून भरे वातावरण में बसे श्रृंगेश्वर धाम पर दो दो धाम श्रंगेश्वर धाम,महादेव धाम के दर्शन मात्र से मन हल्का और मोहित हो जाता जाता है। इस धार्मिक स्थान पर महादेव मंदिर के अलावा पंचमुखी हनुमान मंदिर , माही माता मंदिर,परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री1008 काशीगिरी जी महाराज की समाधि स्थल स्थित है।
यहां के शांत कोमल वातावरण से शरीर में शीतलता बनी रहती है। मंदिर के आसपास हरियाली से ओतप्रोत सुंदर बगीचा और मां माही का निर्मल जल…से मन में सुकूनता का संचार होता है।
श्रंगेश्वर धाम के गादीपति महंत परम पूज्य गुरुदेव रामेश्वर गिरी जी महाराज और गुरु भक्त मंडल ने आग्रह किया है कि गुरुदेव की पुण्यतिथि पर भक्त जन अधिक से अधिक संख्या में पधार कर अपने जीवन को धन्य करे ।





