झाबुआ
कड़ाके की सर्दी से राहत, झाबुआ कलेक्टर ने नन्हें-मुन्नों के लिए घोषित की छुट्टियाँ, देखे आदेश झाबुआ हलचल पर..!

#Jhabuahulchul
झाबुआ@आयुष पाटीदार
जिले में पड़ रही कड़ाके की सर्दी को देखते हुए झाबुआ कलेक्टर द्वारा नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों के लिए राहत भरा फैसला लिया गया है। कलेक्टर के आदेशानुसार कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा तृतीय तक के विद्यार्थियों के लिए 6 जनवरी 2026 से 10 जनवरी 2026 तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
देखे आदेश झाबुआ हलचल पर…!





