सागवा में भव्य हिंदू संगम, आदिवासी समाज की संस्कृति और परंपरा पर जोर…!

#Jhabuahulchul
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया/आयुष पाटीदार
खवासा खंड के सागवा मंडल में रविवार को भव्य हिंदू संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु और ग्रामीण मौजूद रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गौशाला तेजपुर दाहोद के महंत मंगलेश्वर महाराज मंचासीन रहे। विशेष अतिथि के रूप में नीतू बसेर निवासी बामनिया, विभाग की समरसता टोली की सदस्य, तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिले के बाल कार्य प्रमुख प्रवीण बैरागी उपस्थित रहे।
महंत मंगलेश्वर महाराज ने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में जनजाति समाज अपनी परंपराओं और संस्कृति के प्रति सजग रहे। उन्होंने कहा कि जनजाति समाज सदैव से सनातन धर्म का प्रथम और सच्चा पूजक रहा है। प्रभु राम के समय से लेकर देश की आजादी और वर्तमान तक जनजाति समाज ने हर दौर में अपनी आस्था, परंपरा और मातृभूमि के प्रति महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
उन्होंने आगे कहा कि आज कुछ बाहरी संगठन लालच और प्रलोभन के माध्यम से धर्मांतरण करवाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसके खिलाफ जनजाति समाज को अपनी सांस्कृतिक जड़ों और रीति-रिवाजों के प्रति सतर्क रहना होगा। साथ ही आने वाली पीढ़ियों को भी इन मूल्यों से जोड़ना समाज की जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने समरसता, सामाजिक सद्भाव और सांस्कृतिक जागरूकता का संदेश दिया। लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का सम्मान किया गया। भव्य हिंदू संगम ने न केवल सांस्कृतिक चेतना जगाई, बल्कि स्थानीय जनजाति समाज और ग्रामीणों में सांस्कृतिक एकता और परंपरा संरक्षण का संदेश भी मजबूती से दिया।





