पीने के पानी की गुणवत्ता पर कड़ा निगरानी अभियान: मेघनगर में अधिकारियों ने किए सैंपल कलेक्शन और निरीक्षण

#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
इंदौर में दूषित पानी से हुई हालिया घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग मध्यप्रदेश शासन के आयुक्त श्री संकेत भोंडवे एवं जिला कलेक्टर सुश्री नेहा मीना के निर्देशानुसार मेघनगर नगर परिषद क्षेत्र में पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक निरीक्षण किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य जनता तक पहुँचने वाले पानी को पूरी तरह सुरक्षित व मानक के अनुरूप बनाए रखना है।
दिनांक 03 जनवरी 2026 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती रितिका पाटीदार, तहसीलदार पलकेश परमार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राहुल सिंह वर्मा, एमपीयूडीसी उपयंत्री श्रीमती लक्ष्मी मंडलोई, पीएचई उपयंत्री तथा निकाय उपयंत्री विनोद भूरिया एवं पीसी स्नेह कंपनी के उपयंत्री कृष्णकांत राय की उपस्थिति में इंटेक वेल तथा विभिन्न वार्डों में निरीक्षण किया गया। इस दौरान पानी के सैंपल लिए गए।
साथ ही WTP प्लांट पर लगे फिल्टर प्लांट का निरीक्षण कर पानी का लैब परीक्षण भी करवाया गया। अनुविभागीय अधिकारी के निर्देश पर लिए गए सैंपल पीएचई लैब भेजे गए। लेब असिस्टेंट एवं वाटर सप्लाई प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वे प्रतिदिन पानी का परीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करें।
04 जनवरी 2026 को वार्ड-वार सैंपल कलेक्शन भी किया गया। इसके अतिरिक्त हरिजन बस्ती, सुदर्शन कॉलोनी, राजस्थानी होटल के पास, रेखा बुआ छोटी मस्जिद क्षेत्र तथा नयापुरा धामनिया बलिया से भी पानी के सैंपल लिए गए।





