हिन्दू सम्मेलन संग शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित..!

#Jhabuahulchul
खवासा@आयुष पाटीदार/आनंदीलाल सिसोदिया
खवासा खण्ड के अमरगढ़ मण्डल में संग शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में एक भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संत श्री गंगाराम गिरी ने आशीर्वचन देते हुए उपस्थित जनसमूह को आभारी किया।
मातृशक्ति नीनू बसेर ने पंच परिवर्तन पर अपने विचार प्रकट करते हुए मातृशक्तियों से अपने बच्चों को सुसंस्कार देने का आग्रह किया। उन्होंने सामाजिक समरसता पर भी प्रकाश डाला और उपस्थित जनसमूह को इसके महत्व को समझने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आदरणीय कालुसिंह जी चरपोटा ने संग शताब्दी वर्ष पर प्रकाश डालते हुए भारत के प्राचीन इतिहास को बताते हुए देश के महान क्रांतिकारियों के जीवन शैली को अवगत कराया। उन्होंने भारत को विश्व गुरु बनाने का आह्वान किया और उपस्थित जनसमूह से इसके लिए संकल्प लेने का आग्रह किया।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने जय श्री राम के नारे लगाए और कार्यक्रम का समापन हुआ।





