नववर्ष पर रायपुरिया पुलिस का सघन वाहन चेकिंग अभियान, सड़क सुरक्षा को दिया गया प्राथमिकता..!

#Jhabuahulchul
रायपुरिया@राजेश राठौड़
31 दिसंबर की शाम को नववर्ष के मद्देनज़र सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रायपुरिया थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान थाना प्रभारी टीआई गीता जाटव के मार्गदर्शन में संचालित किया गया, जिसमें पुलिस बल ने प्रमुख चौराहों और मार्गों पर वाहनों की गहन जांच की।
अभियान के दौरान ब्रेथ एनलाइजर मशीन के माध्यम से वाहन चालकों की जांच की गई, ताकि नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जा सके। साथ ही बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ओवरलोडिंग एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों को समझाइश दी गई और आवश्यकतानुसार चालानी कार्रवाई भी की गई।

पुलिस द्वारा वाहन चालकों से अपील की गई कि वे नववर्ष का जश्न जिम्मेदारी के साथ मनाएं, शराब पीकर वाहन न चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें। इस दौरान पुलिस ने आम नागरिकों को सुरक्षित यातायात का संदेश देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा में सभी की सहभागिता आवश्यक है।
इस सघन चेकिंग अभियान से क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत रही और नागरिकों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता देखने को मिली। पुलिस प्रशासन ने आगामी दिनों में भी ऐसे अभियान जारी रखने की बात कही है।




