एबीवीपी मालवा प्रांत अधिवेशन में रामगढ़ के गौरव बालोरिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी…!

#Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के मालवा प्रांत के 58 वें प्रांत अधिवेशन में पेटलावद निवासी 19 वर्षीय गौरव बालोरिया को प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति संगठन में युवा नेतृत्व को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
बालाई समाज से आने वाले गौरव बालोरिया ने छात्र हितों के लिए निरंतर सक्रिय रहकर संगठनात्मक कार्यों में अपनी अलग पहचान बनाई है। उनकी मेहनत, अनुशासन और समर्पण को देखते हुए एबीवीपी ने उन्हें यह अहम दायित्व सौंपा है।
गौरव की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार और क्षेत्र में हर्ष का माहौल है, बल्कि बालाई समाज में भी गर्व की अनुभूति देखी जा रही है। समाज के वरिष्ठजनों एवं युवाओं ने इसे समाज के लिए प्रेरणादायी उपलब्धि बताते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
एबीवीपी के पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन का उद्देश्य योग्य और कर्मठ युवाओं को नेतृत्व के अवसर प्रदान करना है, ताकि वे समाज और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सकें। गौरव बालोरिया की नियुक्ति इसी सोच का परिणाम हे।




