सरस्वती शिशु मंदिर मेघनगर में शिशु नगरी का भव्य आयोजन…!

#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
सरस्वती शिशु मंदिर मेघनगर की शिशु वाटिका द्वारा “शिशु नगरी” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश मेरावत (शासकीय शिक्षक), श्रीमती खुशबू शर्मा एवं श्रीमती मयूरी पंचाल रहीं।
कार्यक्रम में अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य धनराज काग ने कराया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय की दीदियों—उषा काग, रश्मि शर्मा, रिंकु पंड्या, निर्मला दीदी, सोनल दीदी, रानु दीदी, भाग्यश्री दीदी एवं दीपिका सोलंकी—द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा भैया-बहनों को पुरस्कार वितरित किए गए। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर मेघनगर में भैया-बहनों को संस्कारवान बनाया जाता है तथा यहाँ गुरुकुलीय वातावरण का साक्षात् स्वरूप दिखाई देता है। स्वयं को इस कार्यक्रम का अतिथि बनने पर उन्होंने भाग्यशाली बताया।
कार्यक्रम में शिशु वाटिका के लगभग 350 भैया-बहनों द्वारा आकर्षक नृत्य एवं फैंसी-ड्रेस प्रस्तुतियाँ दी गईं। साथ ही स्व. मनोहर जी कावड़िया की 11वीं पुण्यतिथि पर विद्यालय के भैया-बहनों को पुरस्कार वितरित किए गए।
कार्यक्रम में विद्यालय की दीदी—ज्योति शर्मा, रेखा पडियार, सीमा दीदी, प्रियंका जाटव, शिल्पा दीदी, अन्तिम दीदी, सोनम दीदी, रेखा खराड़ी, रेखा शर्मा, शिवानी राठौर, हिना दीदी एवं अन्य दीदियों—ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन आचार्य राकेश शर्मा ने किया तथा आभार प्रदर्शन आचार्य मुकेश भूरिया द्वारा किया गया।




