जगन्नाथ पुरी शिव महापुराण कथा पंचम दिवस, जहा विश्वास होता है वहां हरि का वास होता है /आचार्य श्री जेमिनी जी..!

#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
जगन्नाथ पुरी उड़ीसा में चल रही श्री शिव महापुराण कथा के पंचम दिवस आचार्य जी ने कहा शिव महापुराण कथा के महत्व को बताया यह कथा जगन्नाथ पुरी जगत के हरि धाम में भक्त लाभ ले रहे हैं भगवान जगन्नाथ जी के दर्शन एवं भोग के प्रसाद को ग्रहण करने से जीवन में कभी भी कोई कमी नहीं आती है यात्रा शुरू होने से यात्रा पूर्ण होने तक मनुष्य किसी में किसी तरह से पुण्य करता है मनुष्य को कभी भी निंदा नहीं करना चाहिए निंदा से बड़ा कोई पाप नहीं है शुभ और लाभ के बारे में भी बताया
भुवनेश्वर में लिंगेश्वर महादेव का भव्य मंदिर है यहां पर शिवलिंग की महत्वता बताते हुए श्री हरिहर के साथ भगवान भूमि पातालेश्वर से निकले हैं भुवनेश्वर के ईश्वर होने से भुवनेश्वर नाम पड़ा है पातालेश्वर श्री हर हरि शिवलिंग पर शालिग्राम की स्थापना है दोनो दुनिया का एकमात्र शिवलिंग है जिसमें शालिग्राम शिवलिंग पर स्थापित है इस शिवलिंग पर तुलसी का भोग लगाया जाता है यहां पार्वती का स्वरूप भी है मनुष्य को जो समय मिलता है उसमें शिव का स्मरण करना चाहिए भाव से भजन करना चाहिए जहां विश्वास से वहां प्रभु है प्रभु पर विश्वास करना चाहिए इष्ट देव को पाने के लिए पंचदेव की पूजा बहुत आवश्यक है भक्त को कभी भी यह नहीं सोचना चाहिए कि मैं अकेला हूं श्री हरि को बड़ा दुख होता है वह कहते हैं जिसका कोई नहीं उसका मैं हूं ना मेरे पर भरोसा करो कथा समापन के बाद महा आरती उतारी गई एवं महाप्रसाद दी का वितरण किया गया।





