जगन्नाथ पुरी उड़ीसा शिव महापुराण कथा तृतीय दिवस, भगवान शिव की साधना करना चाहिए अभिमान नहीं. आचार्य जैमिन जी..!

#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
जगन्नाथ पुरी में चल रही संगीत मय शिव महापुराण कथा के तृतीय दिवस गुरुदेव ने बताया कथा श्रवण करने एवं शिव की पूजा का महत्व है भाव से मानसिक फल मिलता है शिव की पूजा करने से दरिद्रता एवं शत्रु का नाश होता है जिसके ललाट पर चंदन एवं भस्म का त्रि कुंड लगा हो गले में रुद्राक्ष की माला हो वह भक्त शिव के समान है भगवान शिव ने कहा है मोक्ष के लिए प्रतिदिन भगवान को याद करना चाहिए शिव को दीप दान का महत्व बताया शिव पुराण में दो प्रकार की भक्ति का महत्व बताया गया ॐ नाम मात्र का उच्चारण करने से भक्त भवसागर पार कर जाता है।
शिव का मूल मंत्र पंचाक्षर है बात अगर सम्मान की एवं धर्म की है वहां कभी नहीं झुकना चाहिए चाहे कुछ भी करना पड़े भगवान को याद जरूर करना चाहिए हम शिव महापुराण के आभारी हैं मनुष्य को अपने जीवन में कभी क्रोध नहीं करना चाहिए क्रोध एवं चिंता करने से मनुष्य का मन अशांत रहता है भोजन भी पवित्र करना चाहिए भोजन अपवित्र हुआ तो मन भी अपवित्र हो जाता है। तृतीय दिवस व्यास पीठ पर पोथी पूजन एवं आरती का लाभ गुजरात भरूच से संजय उपाध्याय परिवार एवं मध्य प्रदेश सारंगी से संजय उपाध्याय ने लाभ लिया एवं व्यास पीठ से गुरुदेव का आशीर्वाद लिया।





