माही नदी में कूदे शिक्षक का शव बरामद, सोशल मीडिया स्टेटस में स्कूल को ठहराया जिम्मेदार…!

#Jhabuahulchul
करवड़@सूरज गामड़
करवड़-घुघरी के समीप माही नदी में कूदने वाले युवक का शव मंगलवार सुबह बरामद कर लिया गया। युवक ने सोमवार दोपहर माही नदी पुल से छलांग लगाई थी। कूदने से पहले उसने सोशल मीडिया पर एक स्टेटस पोस्ट किया था, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार एक निजी स्कूल को ठहराया था।
सूचना मिलने पर सारंगी एवं करवड़ थाना पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर माही नदी पहुंची और युवक की तलाश शुरू की। सोमवार शाम तक युवक का कोई सुराग नहीं मिलने पर झाबुआ से गोताखोरों को बुलाया गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बावजूद सफलता नहीं मिली। अंधेरा अधिक होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया।
मंगलवार सुबह पुनः तलाशी अभियान शुरू किया गया और करीब सुबह 10 बजे युवक का शव नदी से बरामद हुआ। मृतक की पहचान अजय पिता दुर्गाप्रसाद पाटीदार, निवासी बोडायता, के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। पूरे मामले में अलग अलग तरह की चर्चाएं चल रही हैं।




