
#Jhabuahulchul
थांदला@उमेश पाटीदार
मोरबी (गुजरात) से लापता झाबुआ जिले के राणापुर निवासी एक आदिवासी युवक की तलाश में उसका परिवार पिछले डेढ़ माह से दर-दर भटक रहा है। युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाने से परिजन बेहद परेशान हैं।
लापता युवक की पहचान पंकेज पिता शैतान सिंगाड (उम्र लगभग 25 वर्ष) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार पंकेज करीब डेढ़ माह पहले मोरबी, गुजरात से लापता हो गया था। इस संबंध में मोरबी थाना और मेघनगर थाना में पहले ही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है, लेकिन अब तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया है।

परिजनों को हाल ही में युवक के परवलिया गांव में देखे जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वे लगातार युवक की तलाश करते हुए वहां पहुंचे। सूचना के आधार पर स्थानीय स्तर पर भी खोजबीन की गई, लेकिन प्रयासों के बावजूद युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका।
युवक के पिता शैतान सिंगाड ने बताया कि परिवार मानसिक और आर्थिक रूप से बेहद परेशान है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति पंकेज के बारे में पुख्ता जानकारी देगा या उसे सुरक्षित ढूंढकर परिवार तक पहुंचाएगा, उसे परिवार की ओर से 5,000 रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा।
परिवार ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यदि किसी को युवक के संबंध में कोई भी जानकारी मिले, तो वह नजदीकी पुलिस थाने या परिजनों से तुरंत संपर्क करें।




