खवासा
पोल खोल, सुपर एक्सक्लूसिव.. खाद की मार से गिरी महिला, अफसर बोले, कुछ हुआ ही नहीं, अब महिला को भी सुने।

#Jhabuahulchul
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
खवासा के बजाना रोड स्थित एक खाद दुकान का वायरल वीडियो सामने आया है। शुक्रवार को खाद की लाइन में खड़ी एक महिला चक्कर खाकर गिर पड़ी। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने घटना से साफ इनकार करते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ।
खाद की लंबी लाइन में खड़ी एक महिला अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ी। मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ने घटना की पुष्टि तक करना जरूरी नहीं समझा।
सवाल यह नहीं कि महिला गिरी या नहीं,
सवाल यह है ,, क्या सिस्टम इतना संवेदनहीन हो गया है कि सच्चाई से भी मुंह मोड़ ले?
अब सुनिए उसी महिला की ज़ुबानी, जो लाइन में खड़ी थी…जो बेबस थी…और जिसे मदद से ज़्यादा इंकार मिला।




