खवासा
खवासा में रतलाम के सोना व्यापारी से दिनदहाड़े लूट , पुलिस जांच में जुटी..!

#Jhabuahulchul
खवासा@आयुष पाटीदार/आनंदीलाल सिसोदिया
नगर के लोहार मोहल्ले में दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार रतलाम निवासी एक सोनी (चांदी) व्यापारी खवासा में स्थित अपनी दुकान बंद कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने चांदी के आभूषण व अन्य कीमती सामान से भरा बैग दुकान के बाहर रखा और ताला लगाने लगे।

बताया जा रहा है कि इसी बीच मौके का फायदा उठाकर अज्ञात बदमाश बैग उठाकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही खवासा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, ताकि लुटेरों की पहचान की जा सके।
दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद स्थानीय व्यापारियों व नागरिकों में दहशत का माहौल है।




