उत्साह, उमंग, पारंपरिक संस्कृति और भाईचारे का पर्व मेला, आज हुआ माही माता श्रृंगेश्वर धाम मवेशी मेले का भव्य शुभारंभ..!

#Jhabuahulchul
झकनावदा@नारायण राठौड़
श्री माँ माही माताजी श्रृंगेश्वर धाम १० दिवसीय मवेशी मेले का शुभारंभ १८ दिसंबर को विधिवत पूजन पाठ कर किया गया । जिसमे सर्वप्रथम स्थानीय शनि मंदिर पर श्री हनुमानजी महाराज,श्री शनिदेव, श्री आकाश भैरव, महादेव व टंट्या मामा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधिवत पूजन कर ढोल के साथ चल समारोह निकाला ।
बाद चल समारोह मेला मेदान पहुचा जहाँ श्रृंगेश्वर महादेव धाम के गादीपति श्री रामेश्वर गिरिजी महाराज ने मेले का विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया । वही मेले के शुभारंभ के अवसर पर आयोजक समिति ने आतिशबाजी भी की.

माँ शारदा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर मेले का हुआ श्री गणेश
आयोजन में महंत श्री रामेश्वर गिरिजी महाराज,जनपद पंचायत पेटलावद अध्यक्ष रमेश सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष हेमंत भट्,जनपद उपाध्यक्ष देवकुंवर पड़ियार,अजजा मोर्चा जिला अध्यक्ष अजमेर सिंह भूरिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अकमाल सिंह (मालू) डामोर, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप पालरेचा,मेला समिति अध्यक्ष मनोहर सिंह सेमलिया,श्रेणिक कोठारी,लक्ष्मण मालीवाड़ मंडल अध्य्क्ष रायपुरिया, भाजपा नेता प्रथ्वीराज सिंह राठौर तारखेड़ी,पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा,मनीष कुमट,परीक्षित सिंह राठौर, राजेंद्र काँसवा झाबुआ,रोशन सिंगाड़,फ़क़ीरचंद माली,बाथू वास्केल,कुलदीप लव वंशी तारखेड़ी, संजय पाटीदार बोलासा आदि अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उपस्थित जनो ने माँ शारदा की तस्वीर पर पूजन व माल्यार्पण कर आयोजन का श्री गणेश किया।
आयोजक समिति ने सभी अतिथियो को पुष्पमाला,दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। बाद समस्त क्षेत्रिय सरपंच,सचिव का भी दुपट्टा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
आयोजन को सफल बनाने की जनप्रतिनिधियों ने की अपील
उपस्थित मंचाशीन अतिथियों ने झकनावदा में प्रथम श्री माँ माही माताजी श्रृंगेश्वर धाम मेले के शुभारंभ में अपने अपने उद्बोधन में कहाँ की क्षेत्र में यह मेला आज से प्रारंभ हुआ है । लेकिन इस मेले को आपको और हमको मिलके सफल बनाना है । मेले में किसी प्रकार की कोई हुड़दंग , विवाद ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखें । मेले को शान्तिप्रिय तरीक़े से संचालित हो इस बाद का विशेष ध्यान रखें । सभी ने मेला आयोजन समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया। व आगे भी यह मेला प्रतिवर्ष स्थापित हो यह शुभकामनाये प्रेषित की।
जोशी का किया विशेष सम्मान
क्षेत्र में अपने निश्वार्थ सेवा भाव के नाम से प्रसिद्धि प्राप्त शिक्षक हेमन्द्र कुमार जोशी का उपस्थित अतिथियों ने पुष्प माला दुपट्टा व साफ़ा बाँधकर स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, सरपंच, सचिव, जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
मेले का किया निरीक्षण
बाद समस्त अतिथियों ने मेले का निरीक्षण किया। व मेले में लगी दुकानदारों , झूले चकरी व्यापारियों से मुलाक़ात कर उन्हें मेले शुभारंभ की शुभकामनाए दी । आयोजन में मुख्यरूप से राजेंद्र मिस्त्री,नारायण सोलंकी,गजेंद्रपाल सिंह राठौर, विनोद सोलंकी, गिरधारी भायल,गोलू पवाँर,ऋषि प्रजापत व उनकी पूरी टिम सराहनीय योगदान दे रही है । इसके साथ ही सभी ने मेले को सफल बनाने का पूरा विश्वास दिलाया । आयोजन का सफल संचालन भाजपा मंडल अध्य्क्ष जितेन्द्र राठौड़ ने किया । आभार हेमेन्द्र जोशी ने माना।





