बोलासा संकुल की 8 शालाओं व बालिका छात्रावास का निरीक्षण, अनियमितताओं पर सख्त निर्देश..!

Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। 15 दिसंबर को बोलासा संकुल अंतर्गत आठ शैक्षणिक संस्थाओं एवं बालिका छात्रावास बोलासा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई विद्यालयों में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं, जिस पर खंड स्रोत समन्वयक रेखा गिरि ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश जारी किए।
निरीक्षण में शासकीय प्राथमिक विद्यालय कमलखेड़ा समय से पूर्व बंद पाया गया। शिक्षक थॉमस डामोर बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित मिले। अतिथि शिक्षक को बुलाकर विद्यालय का ताला खुलवाया गया, जहां साफ-सफाई की स्थिति अत्यंत खराब थी। कक्षाओं में किताबें बिखरी हुई थीं और गंदगी फैली हुई थी। शिक्षक को गुटखा सेवन न करने की हिदायत देते हुए विद्यालय परिसर की रंगाई-पुताई एवं स्वच्छता के निर्देश दिए गए। विद्यालय में 44 विद्यार्थी दर्ज बताए गए, किंतु निरीक्षण के समय एक भी छात्र उपस्थित नहीं मिला।

प्राथमिक विद्यालय पिपलीपाड़ा में दो शिक्षक उपस्थित मिले, जबकि शिक्षक छोगालाल मैड़ा के अवकाश पर होने की जानकारी दी गई, परंतु अवकाश आवेदन विद्यालय में उपलब्ध नहीं था। एकीकृत माध्यमिक विद्यालय धतुरिया में 5 शिक्षक एवं 1 अतिथि शिक्षक उपस्थित पाए गए। यहां 375 में से मात्र 87 विद्यार्थी उपस्थित मिले, जिसे अत्यंत कम बताते हुए पालकों से सतत संपर्क कर दो दिवस में उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
प्राथमिक विद्यालय बोलासा में कक्षा चौथी के अनुराज, मधु, रुद्रा, अंतराज एवं फूलवती पुस्तक पढ़ने में असमर्थ पाए गए। शिक्षकों को 15 दिवस में बच्चों को पठन कौशल सिखाने के निर्देश दिए गए। यहां 136 में से केवल 37 विद्यार्थी उपस्थित मिले।
प्राथमिक विद्यालय सेमरोड़ में केवल दो अतिथि शिक्षक पदस्थ हैं। 106 दर्ज विद्यार्थियों में से 55 उपस्थित मिले तथा बच्चों का शैक्षणिक स्तर कमजोर पाया गया। विद्यालय परिसर की साफ-सफाई के निर्देश दिए गए। बालिका छात्रावास बोलासा में अधीक्षिका उपस्थित रहीं, जबकि सहायक वार्डन अनुपस्थित मिली। छात्रावास में 50 में से 38 बालिकाएं विद्यालय गई हुई थीं, जबकि तीन बालिकाएं अस्वस्थ होने के कारण हॉस्टल में पाई गईं, जिनका स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए गए। बालिकाओं को स्वेटर, जूते-मोजे एवं बैग वितरण के निर्देश भी दिए गए। शाम के भोजन में दाल, चावल एवं रोटी बनाई गई।
प्राथमिक विद्यालय जमुनिया में अतिथि शिक्षक ईश्वर गामड़ उपस्थित मिले, जहां 121 में से मात्र 32 विद्यार्थी उपस्थित पाए गए।
खंड स्रोत समन्वयक रेखा गिरि ने बोलासा संकुल के समस्त संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया कि बच्चों की उपस्थिति 100 प्रतिशत सुनिश्चित करें, ई-अटेंडेंस अनिवार्य रूप से लगाएं, मध्यान्ह भोजन की ऑनलाइन उपस्थिति प्रतिदिन दर्ज करें, मीनू अनुसार भोजन बनवाकर प्रतिदिन फोटो साझा करें, सक्षम अधिकारी की पूर्व स्वीकृति के बिना अवकाश पर न जाएं, वीईआर सर्वे पूर्ण कर शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करें, शाला परिसर स्वच्छ रखें, समस्त रिकार्ड संधारित करें तथा परीक्षाओं का मूल्यांकन समय-सीमा में पूर्ण करें।
साथ ही कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के त्वरित निराकरण एवं ड्रॉपआउट बच्चों की पहचान कर पुनः विद्यालय में नामांकन कराने के निर्देश भी दिए गए।





