पेटलावद

बालिका शिक्षा सुदृढ़ीकरण के लिए पेटलावद में हुआ ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम…!

#Jhabuahulchul 

पेटलावद@मंजू मनोज परमार

यूनिसेफ, शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश एवं समावेश के संयुक्त प्रयासों से झाबुआ जिले के छह ब्लॉकों में संचालित बालिका शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत पेटलावद ब्लॉक में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन सी.एम. राइस स्कूल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बीआरसी, बीएसी, सीएसी, हायर एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों सहित कुल 33 शिक्षण एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम की शुरुआत ब्लॉक स्रोत समन्वयक रेखा गिरी द्वारा मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से की गई। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह संयुक्त पहल अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिसके सफल क्रियान्वयन के लिए सभी स्तर पर समन्वित प्रयास आवश्यक हैं।

समावेश से धूलेश्वर रोत ने प्रतिभागियों को कार्यक्रम के उद्देश्यों एवं रूपरेखा से अवगत कराया तथा बदलावकारी नेतृत्व (ट्रांसफॉर्मेटिव लीडरशिप) की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। वहीं समावेश के जितेंद्र मालवीया ने चयनित स्कूलों और लर्निंग सेंटर्स में संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। इस दौरान बालिका शिक्षा में आने वाली चुनौतियों, समाधान तथा बेहतर कार्ययोजना पर सार्थक संवाद हुआ।

यूनिसेफ से वॉश प्रोग्राम स्रोत व्यक्ति अजहर उल्ला, जिला समन्वयक जिमी निर्मल और आरएफएम शिवेश दूबे ने क्रमशः बाल अधिकार एवं संरक्षण, एनीमिया मुक्त भारत अभियान तथा स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण पहलुओं पर जानकारी देते हुए सत्र संचालित किए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सुगना परमार एवं फ्रांसिस डामोर का विशेष योगदान रहा। कार्यशाला के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि बालिका शिक्षा सिर्फ शैक्षणिक सशक्तिकरण का नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन का भी आधार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!