ग्राम पंचायत में गारंटी रोज़गार योजना में धांधली का खुलासा…!

#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
ग्राम पंचायत में गारंटी रोज़गार योजना के तहत धोखाधड़ी का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि पंचायत सचिव की मिलीभगत से एक पढ़े-लिखे, जागरूक युवक गुड्डू मुनिया चांपानेर के जॉब कार्ड 219-A पर किसी अन्य व्यक्ति का बैंक खाता नंबर दर्ज कर, उसकी मजदूरी की राशि हड़प ली गई। युवक ने जब अपना जॉब कार्ड ऑनलाइन चेक किया, तो इस गड़बड़ी का खुलासा हुआ। पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए प्रशासन से जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय लोगों का कहना है,जब पढ़े-लिखे युवक के साथ जिम्मेदार शासकीय योजना में गड़बड़ी कर देते हैं तो अशिक्षित ग्रामीणों के साथ क्या ही करते होंगे। इस तरह की अनियमितताएँ योजना की विश्वसनीयता और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।
अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि प्रशासन इस मामले में कब तक कार्रवाई करता है और जिम्मेदारों के खिलाफ क्या कदम उठाए जाते हैं।




