विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नौगावा खंड की बैठक सम्पन्न,,,,धर्मांतरण मुक्त अभियान को लेकर बनी रणनीति..!

#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की नौगावा खंड स्तरीय बैठक संपन्न हुई, जिसमें मेघनगर प्रखंड से प्रखंड उपाध्यक्ष अजय राठौर, प्रखंड मंत्री अल्पेश जाटव और रोहित राठौर उपस्थित रहे।
बैठक में प्रखंड मंत्री अल्पेश जाटव द्वारा आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य धर्मांतरण मुक्त समाज, लव जिहाद पर रोक और गो रक्षा को लेकर जन-जागरण करना है।
उन्होंने बताया कि जिले में सबसे अधिक धर्मांतरण की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिन्हें रोकने के लिए हर गांव में बजरंग दल की टोली गठित की जाएगी, ताकि जिले को पूर्णतः धर्मांतरण मुक्त बनाया जा सके।
इस अवसर पर नौगावा खंड टोली की घोषणा भी की गई।
खंड अध्यक्ष: मिट्ठू खराड़ी
उपाध्यक्ष: दिनेश खांडेकर, अंकुर चौहान
संयोजक: भारत खंदाल
सह संयोजक: हितेश खपैड, सतीश बंजारा
बैठक में सोनू भूरिया, संतोष भूरिया, पंकज खलासी, रोशन भरिया, दिनेश परमार, गोविंद, प्रेम खपैड, मनोज मावी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



