थांदला
थांदला रोड रेलवे स्टेशन पर हादसा: सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत…!

#Jhabuahulchul
थांदला@आयुष पाटीदार
रतलाम से दाहोद की ओर जा रही सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आने से मंगलवार शाम एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान राजहिंग पिता मानिया भूरिया (उम्र लगभग 35 वर्ष), निवासी भीमपुरी, तहसील थांदला के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक पार्सल ट्रेन से थांदला रोड रेलवे स्टेशन से वडोदरा मजदूरी के लिए जा रहा था। इसी दौरान स्टेशन पर अचानक आई सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि युवक का शरीर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुँची और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।




