खवासा में बिजली कटौती से आमजन परेशान,,मेंटेनेंस के नाम पर हो रही मनमानी,,,चार दिन से बंद पड़ी थी स्ट्रीट लाइट, जिम्मेदार कौन..?…ग्राम पंचायत या विद्युत विभाग..?

#Jhabuahulchul
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया/आयुष पाटीदार
झाबुआ जिले के खवासा में लगातार हो रही अनियंत्रित बिजली कटौती ने आमजन को बेहाल कर रखा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि विद्युत विभाग आए दिन मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली बंद कर देता है, लेकिन कभी भी वास्तविक सुधार या मरम्मत का काम होता नजर नहीं आता। इस कारण लोगों को दिनभर असुविधा का सामना करना पड़ता है।
चार दिन से खवासा की स्ट्रीट लाइटें भी बंद पड़ी रहीं, जिससे रात के समय पूरे नगर में अंधेरा छाया रहा। इससे राहगीरों को कठिनाई और सुरक्षा की चिंता बनी रही। अब सवाल उठता है कि आखिर इसके लिए जिम्मेदार कौन है—विद्युत विभाग या फिर ग्राम पंचायत..?
स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि विभाग द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना या प्रेस नोट जारी किए ही बिजली काट दी जाती है। नागरिकों का कहना है कि सूचना व्यवस्था की कमी के चलते उन्हें अनिश्चितता झेलनी पड़ती है। विद्युत विभाग को शोशल मीडिया पर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाना चाहिए जिसमें नगर के सभी स्थानीय पत्रकार को शामिल किया जाए ताकि किसी भी निर्धारित बिजली कटौती या मेंटेनेंस की अग्रिम जानकारी जनता तक प्रेस नोट के माध्यम से पहुंचाई जा सके।



