क्षत्रिय सकल पंच राठौड़ समाज द्वारा 25 वा अन्नकूट महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,,,भगवान मोर मुकुट बंसी वाले को 56 भोगों का भोग अर्पण किया गया..!

#Jhabuahulchul
झकनावदा@नारायण राठौड़
आज नगर में 3 नवंबर सोमवार को सकल पंच राठौड़ समाज के द्वारा 25 वा अन्नकूट महोत्सव बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया माता बहने एक जैसी वेशभूषा पहन कर गरबा रास कर, नृत्य कर उत्साहित हुई।
नगर के श्री राधे कृष्ण मंदिर से बैंड बाजे और ढोल धमाके के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।
भगवान बाल गोपाल को बग्गी में विराजित कर नगर भ्रमण कराया गया जहां नगर वासियों द्वारा पूजन पाठ कर पूजा की गई
इस शोभा यात्रा का नगर में जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया गया । जोशी परिवार और ठाकुर परीक्षित सिंह राठौर मित्र मंडल द्वारा राठौड़ समाज के सभी सदस्यों का गले में दुपट्टा व अध्यक्ष जितेंद्र राठौड़ का साफा बांध कर स्वागत किया गया ।

राठौड़ समाज के अध्यक्ष जितेंद्र राठौड़ के कार्यकाल में प्रथम अन्नकूट महोत्सव में मंदिर को सुसज्जित लाइटों से सजा कर आकृषित तैयार किया गया कार्यक्रम को उत्साह उमंग के साथ मनाया गया।
तत्पश्चात श्री राधे कृष्ण मंदिर पर राठौड़ समाज के अध्यक्ष जितेंद्र राठौड़ और समाज के वरिष्ठजन द्वारा पुजारी अभिषेक वैरागी का साल श्री फल भेट कर साफ बांध कर अभिनंदन किया गया ।
सकल पंच राठौड़ समाज जन द्वारा कुछ बोलिया (नखरे) तय की गई जिसमें समाज जन द्वारा बढ़ चढ़ कर हिसा लिया गया
यह रही बोलिया….
1~ध्वजा की बोली मोहनलाल जी राठौड़ बामनिया द्वारा लाभ लिया गया
2~छप्पन भोग की बोली नंदलाल मूलचंद जी राठौड़ थांदला द्वारा लाभ लिया गया
3~घड़ियाल की बोली अशोक राजमल जी राठौड़ झकनावदा द्वारा लाभ लिया गया
4~चवर ढुलई की बोली प्रकाश दुलीचंद जी राठौड़ झकनावदा द्वारा लाभ लिया गया
5 ~महाआरती की बोली का लाभ ~मोहनलाल जी राठौड़ बामनिया द्वारा उतारी गई
तत्पश्चात महाआरती उतार कर महा प्रसादी ग्रहण की गई।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदीप बोराणा द्वारा किया गया। समाज के सचिव शुभम राठौड़ द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।





