खाद की बोरियों के नीचे दबने से मजदूर की मौत,,,मेघनगर की एग्रोफॉस फैक्ट्री में हुआ हादसा..!

#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
रविवार देर शाम मेघनगर स्थित एग्रोफॉस इंडिया लिमिटेड खाद फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा हो गया। फैक्ट्री में काम कर रहे एक मजदूर की खाद की भारी बोरियों के नीचे दबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सुनील पिता रमेश बारदेव (उम्र 25 वर्ष), निवासी सातरुण्डा केलुपाड़ा, जिला रतलाम के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार शाम को मजदूर फैक्ट्री परिसर में ट्रक में खाद की बोरियां लोड कर रहे थे। इसी दौरान अचानक ऊँचाई पर रखी हुई भारी बोरियां गिर पड़ीं, जिनके नीचे सुनील दब गया। घटना के बाद फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद अन्य मजदूरों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब 20 मिनट में सुनील को बाहर निकाला।
मृतक के भाई राहुल बारदेव ने बताया कि, “हम दोनों भाई गाड़ी में बोरियां भर रहे थे, तभी अचानक ऊपर रखी बोरियां गिर पड़ीं और भाई नीचे दब गया। जब तक उसे निकाला, तब तक वह बेहोश हो चुका था। फैक्ट्री में किसी वाहन की व्यवस्था नहीं थी, इसलिए हम उसे बाइक पर अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।”
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद मजदूरों में आक्रोश और शोक का माहौल है।





