वैध दुकान अवैध सप्लाई,,,पलटी खाईं पिकअप वाहन पर दो अलग नंबर प्लेट,,,लंगड़ा वाहन चालक,,,नहीं लंगड़ा सिस्टम है…!

#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
खवासा की ओर से आ रही शराब से भरी एक पिकअप वाहन बामनिया रेलवे फाटक की रेलिंग तोड़ते हुए खाई में पलट गई। बताया जा रहा है कि वाहन सब्ज़ी की बोरियों के नीचे शराब छिपाकर पेटलावद या रतलाम की दिशा में जा रहा था।
उस पिकअप वाहन पर दो अलग-अलग नंबर की प्लेट लगी है। यह साफ़ संकेत देता है कि पिकअप का इस्तेमाल वैध दुकान से अवैध शराब सप्लाई के लिए किया जा रहा था।
लोगो का कहना है। उक्त पिकअप वाहन चालक के इस दुर्घटना में सीधे पाव में मामूली चोटिला हुआ है। और वह लंगड़ाते हुए एक व्यक्ति के साथ काफी देर खड़े रहने के बाद रोड से नाकें की तरफ सभी के सामने निकल गया।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई है, लेकिन अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि क्या “लंगड़ा सिस्टम” आखिर इस बार चलना सीखेगा या फिर फिर से कोई नई गाड़ी, नई प्लेट और वही पुराना खेल चलेगा…?
लोगों ने सवाल उठाया….
आखिर दो नंबर प्लेटों वाला वाहन बिना जांच के कैसे गुजर रहा था…?
और वैध दुकान से इतनी बड़ी मात्रा में शराब कहाँ जा रही थी…?



