खूब चला तोड़ पानी का खेल,,,गुर्जर ने बिगाड़ दिया पूरा खेल,,,शराब से भरा पिकअप वाहन पलटा,,,पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल…!

#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
बीती रात करीब 3 बजे के आसपास शराब से भरा एक पिकअप वाहन बामनिया रेलवे फाटक की रेलिंग तोड़ते हुए खाई में पलट गया। हादसे के तुरंत बाद ठेकेदार के गुर्गे बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए।
सूत्रों के अनुसार, जैसे ही वाहन पलटा, सेटिंगबाज़ी का खेल शुरू हो गया। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस की मौजूदगी के बावजूद शराब की पेटियां दूसरे वाहन में भरने की कोशिश की गई। मामला “रफ़ू-चक्कर प्लान” की ओर बढ़ रहा था कि तभी रेलवे पुलिस की एंट्री ने पूरा खेल बिगाड़ दिया।
रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भरी हुई शराब की पेटियां वापस उतरवाईं, और पूरा घटनाक्रम खुलकर सामने आ गया।
अब सवाल यह है कि क्या पुलिस की मौन भूमिका महज़ संयोग थी..?…या फिर “सेटिंग सिस्टम” की पोल खुलने से पहले ही मामला थम गया?
फिलहाल, जांच रेलवे पुलिस के हाथ में है, लेकिन गांव और आसपास के क्षेत्र में यह चर्चा तेज है कि रात में गिरी पिकअप से ज़्यादा भारी, गिर गई कुछ वर्दियों की साख।
सूत्रों का कहना है, इस प्रकार से आलू प्याज की बोरियों के नीचे लगातार शराब सप्लाई होती है। और कई बार इंपोर्टेड गाड़ियां भी यहां से निकलते रहतीं हैं।





