बामनिया
गवली मोहल्ले के युवाओं की पहल, सोसायटी गली पर रहेगी तिसरी नजर, बामनिया चौकी प्रभारी ने की प्रशंसा…!

#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
झाबुआ एसपी ने बढ़ते अपराध को देखते हुए। आमजन से अपील करते हुए कहा था, रोड एवं गलियों में ज्यादा ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगावे। एसपी साहब की अपील का असर बामनिया की गवली मोहल्ले में देखने को मिल रहा है। जहां पर युवाओं ने अमरगढ़ रोड पर पहुंचने वाली सोसायटी वाली गली में निजी खर्च से सीसीटीवी कैमरे लगाए।
बामनिया चोकी प्रभारी संजय बघेल ने युवाओं की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा है। इस पहल से चोरी की घटना रुकेगी। अपराधियों की पहचान जल्द हो सकेगी। दुकानदारों को भी इस प्रकार की पहल करनी चाहिए। इस पहल में मुख्य रूप से विनय सोलंकी,सोनू यादव,किशन रेकवार,आदि का सहयोग रहा।




