बामनिया पुलिस का मानवीय चेहरा,,,हादसे में घायल युवक की मदद कर पेश की मिसाल..!

#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
बीती रात बामनिया में मानवता का एक शानदार उदाहरण देखने को मिला। मां कृपा मेडिकल स्टोर के सामने एक युवक का सड़क हादसा हो गया। इसी दौरान गश्त पर निकली बामनिया पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत घायल युवक को शासकीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
पुलिस की संवेदनशीलता की मिसाल तब दिखी जब घायल युवक के परिजन पहुंचने तक पुलिसकर्मी अस्पताल में रहे, उसकी हर जरूरत का ध्यान रखा।
घायल युवक भैय्यू के पिता रामचंद्र मुनिया निवासी चांपानेर ने अपने बेटे को सुरक्षित हाथों में देख राहत की सांस ली और बामनिया पुलिस के प्रति हृदय से आभार जताया।
स्थानीय लोगों ने भी बामनिया पुलिस की त्वरित कार्रवाई और मानवीय व्यवहार की खुलकर सराहना की। यह घटना दिखाती है कि बामनिया पुलिस केवल कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं, बल्कि इंसानियत निभाने में भी अग्रणी है।
बामनिया चोकी प्रभारी ने दीपावली पर्व की बधाई देते हुए। क्षेत्र वासियों से अपिल की है। दो पहिया वाहन हेलमेट लगाकर सावधानी पूर्वक चलाएं।




