बामनिया उपमंडी में नई सोयाबीन फसल की खरीदी का शुभारंभ, 4500 रु तक पहुंचे भाव…!

#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
आज बामनिया उपमंडी में नई फसल सोयाबीन क्रय का शुभ मुहूर्त संपन्न हुआ। इस अवसर पर किसान शुभम पाटीदार (अन्तखेड़ी) की सोयाबीन को सर्वाधिक ₹4500 प्रति क्विंटल का भाव भैरव ट्रेडर्स बामनिया (जीतू चोरड़िया) द्वारा दिया गया। अन्य किसानों की सोयाबीन का भाव ₹3800 से ₹4010 प्रति क्विंटल तक रहा। वहीं मूंगफली का भाव ₹3600 प्रति क्विंटल दर्ज किया गया। शुभ मुहूर्त कार्यक्रम में उपमंडी बामनिया के समस्त व्यापारीगण सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष अशोक पटवा, राहुल पटवा, जितु चोरड़िया, अभय कुमार मुनात, पंकज मेहता, पवन पटवा, अंकित कटारिया, प्रदीप अग्रवाल,सहित अन्य उपस्थित रहे। मंडी सचिव गणपत सिंह माली, उपमंडी प्रभारी संदीप भूरिया, कर्मचारी रुपसिंह डामोर, राजु रावत, भरत मुनिया आदि भी इस अवसर पर मौजूद रहे। उपमंडी में लगभग 150 से 200 क्विंटल तक सोयाबीन की आवक दर्ज हुई। मंडी प्रबंधन ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी उपज को साफ-सुथरा और अच्छी तरह सुखाकर ही लेकर आएं, ताकि उन्हें उचित और सही मूल्य प्राप्त हो सके।




