बामनिया
बामनिया–पेटलावद मार्ग पर हादसे का खतरा, रोड के नीचे बनी सुरंग से बड़ी दुर्घटना की आशंका..!

#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
बामनिया पेटलावद रोड से लगे अमरगढ़ की ओर जाने वाले मार्ग पर सड़क के नीचे खतरनाक सुरंगनुमा गड्ढा दिखाई दे रहा है। सड़क के भीतर खालीपन साफ तौर पर नज़र आ रहा है, जो किसी भी समय धसक सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रास्ते से रोज़ भारी वाहन गुजरते हैं। ऐसे में अगर ट्रक या बस इस स्थान से गुज़री तो बड़ा हादसा होना तय है। गांववासियों ने प्रशासन और संबंधित विभाग से तुरंत सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि किसी जानलेवा दुर्घटना से बचा जा सके।
सवाल उठता है कि जिम्मेदार विभाग कब तक इस खतरे को नजरअंदाज करेगा।




