SBI बैंक अधिकारी और हाउसकीपर को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथो लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार…!

#Jhabuahulchul
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया/आयुष पाटीदार
महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के निर्देश पर भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में लोकायुक्त इंदौर टीम ने झाबुआ जिले के थांदला क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक खवासा शाखा के असिस्टेंट मैनेजर और एक हाउसकीपर को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम नरसिंगपाड़ा निवासी किराना व्यापारी पंकेश सिंगाड ने 4 लाख रुपए के लोन आवेदन के बाद बैंक से संपर्क किया था। आरोप है कि असिस्टेंट मैनेजर ऋषभ शुक्ला और हाउसकीपर हीरालाल लोहार ने लोन स्वीकृति के एवज में 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने सत्यापन कर कार्रवाई की।
गुरुवार को ट्रैप टीम ने शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए हाउसकीपर हीरालाल लोहार को रंगेहाथ पकड़ लिया। इस मामले में बैंक अधिकारी ऋषभ शुक्ला की भूमिका भी सामने आई है।
लोकायुक्त ने आरोपियों पर भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 एवं बीएनएस 61(2) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।