देव झुलनी ग्यारस पर इंद्रदेव की कृपा,,,पम्पावती नदी उफान पर, बारिश में भगवान लक्ष्मी नारायण ने किया ग्राम भ्रमण..!

#Jhabuahulchul
रायपुरिया@राजेश राठौड़
देव झुलनी ग्यारस की पावन दोपहर के बाद जैसे ही इंद्रदेव ने मेघ बरसाए, पूरे अंचल में भक्ति की बयार बह चली। देर रात तक चली इस बारिश ने पम्पावती नदी को उफान पर ला दिया, मानो स्वयं प्रकृति भी इस पर्व की महिमा में सहभागी बन गई हो।
ग्राम बरवेट में भगवान लक्ष्मी नारायण के झूले निकले, और इस बार दृश्य कुछ अलग ही था। तेज बारिश के बीच ग्रामीणों ने भगवान को प्लास्टिक से ढककर गांव भ्रमण कराया — श्रद्धा की ऐसी मिसाल, जो हर दिल को छू जाए। बारिश की बूंदों के बीच भगवान के दर्शन करने उमड़े ग्रामवासी, भावविभोर होकर जयकारे लगाते रहे।
इस वर्ष की पहली फसल — मक्का और ककड़ी — श्रद्धा अनुसार भगवान को अर्पित की गई। यह अर्पण केवल अन्न नहीं, बल्कि ग्रामीणों की आस्था और समर्पण का प्रतीक था।
जब झूले निकल रहे थे, तब हर गांववासी की आंखों में एक ही भावना थी — “बारिश हो या तूफान, हमारे भगवान के दर्शन में कोई बाधा नहीं।”
यह पर्व केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि ग्रामीण संस्कृति, प्रकृति और आस्था का जीवंत चित्रण बन गया।