भारी बारिश में भी निकली श्रीरामदेव भगवान की ध्वज यात्रा, मंदिर में हुआ भव्य आयोजन…!

#Jhabuahulchul
झाबुआ@हरीश यादव
ढोल ग्यारस पर्व के अवसर पर बुधवार, 3 सितंबर को शहर में भक्तों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ श्रीरामदेव भगवान की ध्वज यात्रा निकाली। खास बात यह रही कि भारी बारिश के बावजूद भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ और यात्रा ढोल-ढमाकों के बीच निकाली गई।
ध्वज यात्रा रूनवाल बाजार से शुरू होकर थांदला गेट, मेन बाजार, बस स्टैंड चौराहा होते हुए जिला चिकित्सालय मार्ग स्थित श्रीरामदेव मंदिर पहुंची। बारिश के बीच भी लोग जयकारों के साथ शामिल रहे।
मंदिर पहुंचने के बाद ध्वज अर्पित किए गए। इसके बाद दीप सज्जा, पूजन, महाआरती और प्रसादी का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं ने मंदिर परिसर में बैठकर श्रीरामदेव भगवान के स्तवन और भजन गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
युवा रिंकू रूनवाल ने बताया कि कार्यक्रम में रूनवाल परिवार के सदस्य मानमल, महिपाल, प्रदीप, मनीष, दिनेश, राजेंद्र, रितेश, अशोक, सुधीर, जितेंद्र, अभय, प्रवीण, बबलू, रिंकू, मुकेश, अजय, संतोष सहित अनेक लोग शामिल हुए। युवाओं में पराग, मयंक, अंकित, विजय, अनिल रूनवाल के साथ हरिभाई पटेल, पीयूष, जितेंद्र, कमलेश, दिलीप, संजय, कन्हैया पटेल, पंकज गोखरू, राकेश गोखरू, रितेश मेहता आदि उपस्थित रहे। महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भागीदारी की।
भारी बारिश के बावजूद सभी भक्तों ने उत्साह से भाग लिया और मंदिर परिसर में माहौल भक्ति भाव से सराबोर रहा। समापन पर पियूष हरिभाई पटेल परिवार की ओर से सभी भक्तों को खीर का प्रसाद वितरित किया गया।