नगर में आवारा मवेशियों पर नपा की सख्ती,,गौशाला भेजे गए पशु, दो पशुपालकों पर जुर्माना…!

#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
आज दिनांक को मुख्य नगर पालिका अधिकारी राहुल सिंह वर्मा द्वारा नगर में आवारा मवेशियों की संख्या में बढ़ोतरी को लेकर आए दिन शिकायतें भी प्राप्त हो रही थी। जिस सम्बन्ध में नगर पालिका अधिकारी द्वारा स्वच्छता निरीक्षक सोहन रावत को सख्त निर्देश दी कि वे तत्काल अपनी टीम को लेकर नगर में आवारा घूम रहे पशुओं को पकड़ कर स्थानीय गौ _शाला में छोड़कर आए। क्योंकि नगर परिषद द्वारा कई बार आवारा पशुओं को बांधकर रखने हेतु नगर में मुनादी भी कराई गई। लेकिन पशु पालकों द्वारा कोई रुचि नहीं ली गई। जिसको देखते हुए उक्त कार्यवाही की गई।तथा बताया कि लगातार कार्यवाही जारी रखी जाएगी। उक्त संबंध में निकाय की टीम द्वारा टेंपू चौराहा ,आवास कॉलोनी से आवारा मवेशियों को पकड़ कर चैनपुरा गौ शाला में पहुंचाया गया। एवं दो पशु पालक सुनील गणावा और विनोद नुरू मचार पर जुर्माना भी अधिरोपित किया गया। एवं साथ ही उन्हें भविष्य अपने आवरा पशुओं को नगर में न विचरने करने के संबंध में चेतावनी भी दी गई। उक्त कार्यवाही के दौरान चरण सिंह मावी एवं स्वच्छता निरीक्षक सोहन रावत अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।