सारंगी
सारंगी से पैदल चल कर मां के भक्त पहुंचे छोटा अंबाजी,,छोटा अंबाजी मंदिर शिखर पर चढ़ाई ध्वजा..!

#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
सैकड़ो माता के भक्तों का दल 23 अगस्त शनिवार सारंगी से गुजरात शक्तिपीठ बड़ा अंबाजी दर्शन के लिए खुशी-खुशी पैदल रवाना हुए मां के सभी भक्त 9 दिन पैदल चलकर छोटा अंबाजी पहुंच गए हैं मां के सभी भक्तों ने मिलकर छोटा अंबाजी मंदिर शिखर पर गाजे बाजे एवं गरबा रास करते हुए मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाई मां अंबे की कृपा से सभी भक्त सकुशल हैं मां के भक्तों ने मां पर पूरा विश्वास रखते हुए गिरते पानी में छोटा अंबाजी पहुंचे मां के सभी भक्त 3 सितम्बर को बड़ा अंबाजी पहुंच जाएंगे 4 सितंबर ग्यारस को बड़ा अंबाजी मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाएंगे साथ ही मां के दर्शन कर अपने घर पहुंचेंगे।