झाबुआ
रेत से भरा ट्रक मकान पर पलटा,,,तीन की मौत,,अवैध रेत माफिया की मनमानी से फिर हुआ हादसा…!

#Jhabuahulchul
झाबुआ@हरीश यादव
जिले में अवैध रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि उनकी लापरवाही अब सीधे आमजन की जान पर भारी पड़ रही है। शनिवार तड़के सुबह 4 से 5 बजे के बीच कालीदेवी थाना क्षेत्र के ग्राम फतीपुरा में रेत से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर एक मकान पर पलट गया। इस हादसे में मकान में सो रहे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ट्रक छोटा उदयपुर से रेत भरकर राजगढ़ की ओर जा रहा था और झिरी गांव होते हुए फतीपुरा के समीप पहुंचा, तभी चोरण माता घाट पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक सीधा मकान पर जा गिरा। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।