झाबुआ

झाबुआ में कांग्रेस का जिला सम्मेलन और रैली, मतदाता सूची शुद्धिकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा…!

#Jhabuahulchul 

झाबुआ@हरीश यादव 

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 30 अगस्त 2025, शनिवार को झाबुआ में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कार्यकर्ताओं का जिला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह सम्मेलन राजवाड़ा पैलेस गार्डन में होगा। कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ता रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मतदाता सूची 2025 के शुद्धिकरण के संबंध में ज्ञापन सौंपेंगे।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्मेलन में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि ज्ञापन में यह मांग की जाएगी कि राहुल गांधी की मंशा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का शुद्धिकरण किया जाए, ताकि भविष्य के चुनावों में किसी भी प्रकार की अनियमितता न रहे।

इन नेता और पदाधिकारियों की होगी मौजूदगी

कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रमुख नेताओं में शामिल हैं :

संजय दत्त, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मध्यप्रदेश सह प्रभारी

हीरालाल अलावा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला प्रभारी

सह प्रभारी गिरीश जायसवाल एवं सुनील आर्य

पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया

विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया (झाबुआ), वीरसिंह भूरिया (थांदला)

पूर्व विधायक वालसिंग मेड़ा (पेटलावद), जेवियर मेड़ा (झाबुआ)

जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल जसंवत भाभर, उपाध्यक्ष अकमल मालू

प्रदेश सचिव निर्मल मेहता

इसके अलावा महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सम्मेलन में शामिल होंगे।

इन नेताओं ने की अपील

सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अपील करने वालों में शामिल हैं  श्वेता गंगा महोनिया (महिला कांग्रेस अध्यक्ष), नरवेश अमलियार (एनएसयूआई अध्यक्ष), हेमचंद्र डामोर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश डामोर (रानापुर), काना गुण्डिया (झाबुआ), यामिन शेख (मेघनगर), जिला पंचायत उपाध्यक्ष अकमाल डामोर, प्रवक्ता साबिर फिटवेल, अली असगर बोहरा, हेमेन्द्र कटारा, वसीम शेख, नटवर डोडियार, प्रकाश परमार, पूर्व जनपद अध्यक्ष मानसिंह मेड़ा, शंकर भूरिया, शहर अध्यक्ष जितेंद्रसिंह राठौर, दिनेश गारी, माधुसिंह सिंगार, गुलफान आदि।

सम्मेलन के बाद रैली और ज्ञापन :

सम्मेलन के समापन के बाद सभी कार्यकर्ता रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचेंगे और जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!