थांदला
दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस-हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त फॉर्च्युनर से मिला 342 किलो डोडा चूरा, पुलिस ने वाहन जब्त किया…!

#Jhabuahulchul
थांदला डेस्क। झाबुआ ज़िले के काकनवानी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरझरी में दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस-हाईवे पर एक फॉर्च्युनर वाहन सड़क किनारे पोल से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब वाहन की जांच की, तो उसमें अवैध नशीला पदार्थ बरामद हुआ।
पुलिस को गाड़ी से 15 कट्टों में भरा करीब 342 किलोग्राम डोडा चूरा मिला। बरामद नशीले पदार्थ के साथ वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। प्राथमिक जांच में यह मामला बड़े स्तर पर नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़ा बताया जा रहा है।
काकनवानी पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह खेप कहां पहुंचाई जानी थी और इसके पीछे कौन–कौन लोग या गिरोह सक्रिय हैं।