सारंगी
भारी बारिश के बीच बड़ी ढहांडी में धूम-धाम से हुई गणेश जी की स्थापना..!

#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
रंगीला शाम मित्र मंडल ग्राम पंचायत बड़ी देहणडी में बड़ी धूमधाम से गणपति बाबा के भक्तों ने भारी-बारीस में नदी नाले में नाचते हुए पूरे नगर में जुलूस निकालते हुए और डीजे के साथ में गुलाल फूल से स्वागत करते हुए गणेश जी की मूर्ति स्थापना की गई।
इस आयोजन को सफल बनाने में तेजमल सोलंकी भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष, गोपाल सिंगाड, निलेश मेडा ,कन्हैया लाल सोलंकी ,विकास गामड़ ,कृष्ण गामड़ ,अजय भाबर ,विजय भाबर, बबलू भूरिया, पप्पू गामड़ ,पवन लाल गोदा ,महेश डिंडोढ ,अंगूर भाबर, सुभाष वसुनिया ,करण मेडा, मनोहरलाल सिंगाड, मनोज सिंगाड़ ,करण सिंगाड ,धर्मेंद्र सिंगाड ,देवराम डामर, रंगा डामर ,गोपाल वसुनिया ,राहुल सिंगाड, नन्नू सिंगाड, गांव के नागरिक उपस्थित थे।