शुभ मुहूर्त में घर-घर एवं पांडाल में विराजे विघ्नहर्ता श्री गणेश,,,10 दिनों तक होंगे विभिन्न आयोजन..!

#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
गणेश उत्सव को लेकर पूरे नगर में उत्साह का माहौल था मंगल मूर्ति श्री गणेश शुभ मुहूर्त में घर-घर एवं पांडाल में विधि विधान से पूजन कर स्थापना की गई। गौरी पुत्र श्री गणेश जी की प्रतिमाओं का चल समारोह पूरे नगर में ढोल तासो के साथ विशाल चल समारोह निकाला गया पूरे नगर में श्री गणेश जी का हरफूल एवं पुष्प वर्षा का स्वागत किया गया नगर में करीब 8 से 10 पंडाल में घर घर पर श्री गणेश जी की प्रतिमाओं की स्थापना की गई नगर में 10 दिनों तक गणपति बाबा का गुणगान होगा एवं समितियां द्वारा प्रतिदिन विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। इस उत्सव का पहला दिन भगवान गणेश की मूर्ति को सम्मान पूर्वक लाने और स्थापना करने में ही बीत गया देर रात तक स्थापना का दोर चलता रहेगा प्रतिदिन सुबह शाम आरती की जावेगी प्रसादी का वितरण किया जाएगा वहीं दूसरी ओर घरों में मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की गई।