त्योहारों पर रहेगी सख्त नजर: झाबुआ में शांति समिति बैठकें, अफवाहों से बचने की अपील..!

#Jhabuahulchul
झाबुआ@हरीश यादव
त्योहारों के मौसम में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए झाबुआ पुलिस ने जिलेभर में शांति समिति बैठकों का आयोजन किया। आने वाले दिनों में गणेश चतुर्थी, ईद-ए-मिलाद और नवरात्रि जैसे बड़े त्योहार मनाए जाएंगे। पुलिस ने साफ कहा है कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
गांव से लेकर शहर तक बैठकें
सभी थाना और चौकी क्षेत्रों में आयोजित बैठकों में थाना प्रभारियों ने जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं, समाजसेवियों, पत्रकारों और आम नागरिकों के साथ चर्चा की। पुलिस ने कहा कि किसी भी विवाद या अफवाह की स्थिति में तुरंत सूचना दें, ताकि समय पर कार्रवाई हो सके।
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
जुलूस के मार्ग और यातायात व्यवस्था तय की गई।
ध्वनि विस्तारक यंत्रों के इस्तेमाल पर नियमों की जानकारी दी गई।
सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट और अफवाहें रोकने पर जोर दिया गया।
पुलिस का संदेश
पुलिस ने कहा, “त्योहारों में सौहार्द बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी है। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। नागरिक सहयोग करें और अफवाहों पर ध्यान न दें।”